26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : ताड़ के पेड़ से टकरायी डायल 112 की गाड़ी, एसआइ समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी

saran news : अचानक नीलगाय के छलांग लगाने से अनियंत्रित हुआ गश्ती वाहन, दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी एसआइ व एक पुलिसकर्मी पटना रेफर

छपरा/दाउदपुर (मांझी). दाउदपुर थाना पुलिस की डायल 112 नंबर की गाड़ी सोमवार की रात ताड़ के पेड़ से टकरा कर भीषण हादसे का शिकार होकर क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में उस पर सवार एक एसआइ समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना जैतपुर बरेजा पथ पर स्थित पैक्स गोदाम एवं बरेजा नहर के बीच टर्निंग प्वाइंट के समीप सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डायल 112 नंबर की पुलिस गाड़ी पर सवार होकर दाउदपुर पुलिस रात्रि गश्ती में बरेजा की ओर जा रही थी. इसी बीच बरेजा नहर के समीप अचानक एक नीलगाय पुलिस वाहन पर छलांग लगा दी, जिससे वाहन चालक अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे खाई के ऊपर एक ताड़ के पेड़ से जा टकराया और क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में फंस गया. हादसे में एसआइ हरेंद्र राम, बीएचजी पंकज कुमार, रामबाबू राम सहित चालक अकबर जख्मी हो गये. वहीं रास्ते में दो पुलिसकर्मी अचेत अवस्था में कराह रहे थे. तभी उसी रास्ते से एक विवाह आयोजन से नेवता कर कुछ लोग लौट रहे थे, जिसमें बरेजा पैक्स अध्यक्ष सुभाष सिंह भी थे. उनकी बाइक की रोशनी दुर्घटनाग्रस्त पुलिस की गाड़ी पर पडी, तो उनलोगों ने देखा कि गाड़ी के अंदर दो एवं बाहर सड़क के किनारे दो पुलिसकर्मी लहूलुहान होकर अचेत पड़े हैं. इसके बाद दाउदपुर थाने को सूचना देकर सुभाष सिंह ने बिट्टू कुमार, ब्रजेश कुमार, चौकीदार दीपू मांझी व ग्रामीणों की मदद से सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए एकमा सीएचसी में भर्ती कराया. कुछ देर बाद दाउदपुर थाने की पुलिस भी एकमा स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंच गयी. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से गंभीर रूप से जख्मी एसआइ हरेंद्र राम एवं पुलिसकर्मी पंकज कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. चालक अकबर एवं बीएचपी जवान रामबाबू राम का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. हादसा इतना जोरदार था कि डायल 112 की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. मंगलवार की सुबह जेसीबी की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त पुलिस वाहन को गड्ढे से बाहर निकाला गया और थाने पर लायी गयी. अपर थानाध्यक्ष सृजन मिश्रा ने बताया कि चिकित्सक के अनुसार हादसे में जख्मी सभी पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं. उनके समुचित इलाज पर नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel