13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में आठ सौ बेड वाले बालिका छात्रावास का हुआ शिलान्यास

Saran News : बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, मस्तिचक में 800 बेड के एकीकृत बालिका छात्रावास परिसर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया.

परसा. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल, मस्तिचक में 800 बेड के एकीकृत बालिका छात्रावास परिसर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया. यह छात्रावास फुटबॉल टू आईबॉल एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह परियोजना बालिकाओं को समाज के लिए सोशल चेंज एजेंट के रूप में तैयार करने की पहल है. उन्होंने हॉस्पिटल परिसर में स्थापित पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की प्रतिमा को देखकर प्रसन्नता जतायी और उनके जीवन की प्रेरणादायक बातें साझा कीं. राज्यपाल ने अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इतना आधुनिक और सेवा-भाव से युक्त अस्पताल होना अत्यंत प्रशंसनीय है. यह न केवल नेत्र चिकित्सा की दृष्टि से विशेष है, बल्कि करुणा और भारतीय संस्कृति के मूल भाव को भी दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, उनका इलाज करना हमारा कर्तव्य है और जो सक्षम हैं, उन्हें भी सर्वोत्तम सेवा मिलनी चाहिए. उन्होंने भारतीय जीवन मूल्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे पास जो कुछ है, उस पर केवल हमारा ही नहीं, बल्कि समाज का भी अधिकार है. जो केवल अपने लिए जीते हैं, उनका जीवन व्यर्थ है. उन्होंने कार्यक्रम के अंत में निदेशक मृत्युंजय तिवारी और उनकी टीम को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं. इस दौरान किशोर कुमार पोलुदासु, डिप्टी एमडी एवं चीफ डिवेलपमेंट ऑफिसर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि अखंड ज्योति महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में अनूठा कार्य कर रही है. उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया. डॉ राजवर्धन आजाद, चेयरमैन, क्लिनिकल एवं रिसर्च एडवाइजरी बोर्ड ने कहा कि संस्था शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य को एक साथ जोड़कर कार्य कर रही है. डॉ अजीत पोद्दार, मेडिकल डायरेक्टर ने छात्रावास परियोजना की जानकारी साझा की. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व, राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel