परसा. नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड नंबर एक स्थित हरपुर परसा में 19 लाख 38 हजार 73 रुपये की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि करमुल्लाह ने पूजा-अर्चना व नारियल फोड़ कर किया. इस मौके पर करमुल्लाह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बरसात और रोजमर्रा के घरेलू जल निकासी में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. घरों और गलियों में पानी जमा होने के कारण आम जनजीवन प्रभावित होता था. इन परेशानियों को देखते हुए नगर प्रशासन ने नाला निर्माण का निर्णय लिया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से और निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जायेगा. जिससे लोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि यह नाला निर्माण परियोजना नगर विकास के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम है. जो स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनायेगा. इस कार्य के लिए स्थानीय नागरिकों ने मुख्य पार्षद करमुल्लाह एवं नगर ईओ रजनीश कुमार का आभार व्यक्त किया और इसे एक जनहितैषी पहल बताया.शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कई लोग भी मौजूद रहे, जिनमें राजू राय, सुनील कुमार सिंह, राज मोहन, दीपक कुमार सहित अन्य स्थानीय प्रतिनिधि व नागरिक शामिल थे. सभी ने एक स्वर में इस कार्य की सराहना की और नगर पंचायत की सक्रिय भूमिका को सराहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

