22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर मेला क्विज प्रतियोगिता का पहला परिणाम घोषित, तीन प्रतिभागी हुए चयनित

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के लिए जिला प्रशासन की ओर से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है. इस प्रतियोगिता के प्रथम सप्ताह का परिणाम भी रैंडमाइजेशन के जरिए से घोषित हो चुका है.

छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के लिए जिला प्रशासन की ओर से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है. इस प्रतियोगिता के प्रथम सप्ताह का परिणाम भी रैंडमाइजेशन के जरिए से घोषित हो चुका है. इसमें मशरक के पंकज, सोनपुर के धीरज व इसुआपुर के आदित्य राज चयन किया गया है. इन्हें सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर पुरस्कृत किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के तहत जिला प्रशासन, सारण के फेसबुक पेज पर सोनपुर मेला की थीम पर प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन एक प्रश्न पूछा जा रहा है. प्रश्न का सही जवाब देने वाले लोगों में से प्रत्येक सप्ताह तीन लकी विनर का चयन कंप्यूटर में रैंडमाइजेशन के माध्यम से किया जा रहा है. जानकारी हो कि जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव में भी यह तरकीब अपनाया था और उसमें काफी सफलता मिले थे.हजारों की संख्या में लोग इससे जुड़े थे और लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने में यह प्रतियोगिता काफी सफल साबित हुई थी. जिलाधिकारी अमन समीर और उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने इसे लेकर विशेष पहल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel