10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में लीकेज से लगी आग, झोंपड़ी समेत सबकुछ राख

Saran News : रविवार को दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव में घर में खाना बना रही महिला के गैस सिलिंडर से लीकेज होने के कारण अचानक आग लग गयी.

दाउदपुर(मांझी). रविवार को दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव में घर में खाना बना रही महिला के गैस सिलिंडर से लीकेज होने के कारण अचानक आग लग गयी. घटना मदनसाठ गांव के निवासी श्रीराम सिंह के घर की है. मिली जानकारी के अनुसार, श्रीराम सिंह की पत्नी लीलावती देवी गैस पर खाना बना रही थीं, तभी अचानक सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस लीक होने लगी और पाइप में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी झोंपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. लीलावती देवी किसी तरह आग से बाहर निकलीं और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत दाउदपुर थाना पुलिस को सूचना दी और दमकल सेवा की मांग की. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए दमकल और कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा, जिन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था. ग्रामीणों के अनुसार, आग लगने के कारण कोई भी व्यक्ति आग बुझाने के लिए घर में प्रवेश नहीं कर सका, क्योंकि गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने का भय था. इस अग्नि कांड में श्रीराम सिंह के घर में रखा हुआ अनाज, कीमती वस्त्र और अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गये. पीड़ित श्रीराम सिंह ने बताया कि अब उनके पास केवल तन पर पहने हुए कपड़े के अलावा कुछ भी नहीं बचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel