छपरा. शहर के नगर पालिका चौक स्थित गंगा गोपाल मार्केट कांप्लेक्स में विजय कुमार सारण ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान में शाम करीब 5:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिससे मार्केट में अफरातफरी मच गयी. आग लगने के बाद आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. हालांकि आग की लपटें तेजी से फैलने लगी और काफी मात्रा में धुआं भी आसपास के क्षेत्र में फैल गया. इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की टीम ने तुरंत पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. आसपास के दुकानदारों ने बताया कि दुकान में सामान जलकर राख हो गयी है. विदित हो कि नगर पालिका चौक शहर की हृदय स्थली है. जिस समय उक्त मार्केट कांप्लेक्स की एक दुकान में आग लगी उस समय काफी लोग आसपास के अन्य दुकानों में मौजूद थे. वहीं इस समय डबल डेकर निर्माण के कारण रूट भी डिस्टर्ब है. जिस कारण अग्निशमन वाहन को आने में भी थोड़ा समय लग गया. समाचार प्रेषण तक दुकान में आग लगने के कारण नुकसान हुए सामानों का आकलन किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है