मकेर. थाना क्षेत्र के कस्बा मकेर और पीर मकेर गांव में 26 अप्रैल को हुई दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाते हुए मकेर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली प्राथमिकी कस्बा मकेर निवासी मोहन शर्मा ने दर्ज करायी है, जिसमें पीर मकेर निवासी सोनू कुरैशी, मुन्ना कुरैशी, दानिश समेत कुल 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने मोहन शर्मा और उनके पुत्र पर पिस्तौल और चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनके पास से 30 हजार रुपये छीन लिये. वहीं दूसरी ओर, नौशाद कुरैशी की पत्नी गुड़िया खातून निवासी ओलहनपुर, थाना मढ़ौरा ने मकेर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनके अनुसार, 26 अप्रैल को वे पीर मकेर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं. समारोह के दौरान मकेर भटोली निवासी विकास कुमार ने उनके साथ छेड़खानी की और उनकी गर्दन से सोने की चेन छीनकर भाग गया। ग्रामीणों द्वारा पीछा कर आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद आरोपी पक्ष बाइक से उनके संबंधी के दरवाजे पर पहुँचकर गाली-गलौज करने लगा और चाकू से मारने की धमकी दी. दोनों मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मकेर थाना प्रभारी के अनुसार दोनों पक्षों के आरोप गंभीर हैं. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

