प्रतिनिधि, मशरक. थाना क्षेत्र के दुर्गौली गांव में आपसी विवाद के मारपीट मे दो महिला सहित सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. एक पक्ष के लोगों ने बताया कि मेरी मां सुभारती देवी अपने भैंस को चारा लगा रही थी तो पड़ोस के ही सुरेश राय, कमेन्द्र राय संजय राय वगैरह लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. बीच बचाव करने वाले लोगों से भी मारपीट किया. तो वहीं दूसरे पक्ष के घायल व्यक्ति संजय राय ने बताया कि पहले उन लोगों के द्वारा ही मारपीट किया गया है. पहले से भी दोनों पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा है. पहले पक्ष में घायल होने वाले का पहचान सुभारती देवी उम्र 52 पति बबन राय, बबन राय उम्र 55 पिता स्व मुख्तार राय, पप्पू राय उम्र 30 पिता बबन राय तो वहीं दूसरे पक्ष का पहचान सुरेश राय उम्र 47 वर्ष पिता स्व मंगल राय, कर्मेंद्र राय उम्र 31 वर्ष पिता स्व राज किशोर राय, संजय कुमार उम्र 37 वर्ष पिता स्व शिव प्रसाद यादव के रूप में हुआ है. घायल दोनों पक्षों के द्वारा मशरक थाना में लिखित शिकायत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

