तरैया. थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया में एक युवक से कम्प्यूटर क्लास में नाम लिखवाने को पैसा मांगने के विवाद में मारपीट में तीन लोग घायल हो गये है. इस संबंध में केदार महतो ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें निलकेश कुमार, प्रदीप कुमार, पतरोस कुमार, योगी साह, मनोज साह रवि साह, विद्या साह को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि धान के बिचड़े में घास साफ कर रहा था. उसी समय निलकेश आया और मेरे लड़का सुजीत कुमार से बोला कि तुम्हारा नाम विजार्ड कम्प्यूटर में खिला दिये है. दो हजार रुपये दो तो मेरा लड़का बोला कि हम तो मना किये थे कि मेरा नाम नहीं लिखवाना. उसी बात पर निलकेश ने मेरे लकड़ा का मोबाइल छीन कर तोड़ दिया. उसके बाद सभी आरोपितों ने लाठी डंडा लेकर आये और मुझे, मेरे लड़का व मेरी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.
नदी में डूबी महिला की खोज दूसरे दिन भी जारी
दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के पास गंडक नदी में डूबी उमेश राय की 52 वर्षीया पत्नी का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है. एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे दिन भी महिला की खोज की. लेकिन महिला का शव नहीं मिल सका. बता दें कि बुधवार को महिला गंडक नदी में डूब गयी थी. प्रशासन ने सूचना मिलते ही महिला की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई. टीम ने दोनों दिन महिला की खोज की. लेकिन कोई पता नहीं चल सका.
महिला के गंडक नदी में डूबने के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि कल ही से उसके घर खाना नहीं बन रहा है.बोलेरो से 560 लीटर देसी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
भेल्दी. भेल्दी पुलिस प्रशासन द्वारा कल रात को वाहन जांच के क्रम में कटसा चौक पर एक बोलेरो गाड़ी को आते देखा सब के आधार पर उसे जब रोका गया तो प्रशासन ने देखा कि उसमें भारी संख्या में काफी बोड़ा पीछे लदा हुआ था. उसकी जांच की गयी तो उसमें कई प्लास्टिकों में भरा हुआ देसी शराब मिला. प्रशासन के द्वारा 560 लीटर शराब बताया जा रहा है.
वही इस कांड में अमनौर थाना क्षेत्र का शेखपुरा पंचायत स्थित मोहना शेखपुरा गांव निवासी सद्दाम हुसैन उम्र 22 वर्ष पिता जाहिर हुसैन बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि इस व्यक्ति की गिरफ्तारी हो चुकी है और इसे जेल भेजा जा रहा है. वही जांच टीम में थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार एवं अपर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

