सोनपुर. सोनपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को 69वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन भव्य रूप में किया गया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने सोनपुर मंडल के विभिन्न विभागों से चयनित 53 उत्कृष्ट रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक स्तरीय रेल सेवा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके पश्चात उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित रेलकर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान डीआरएम ने कहा कि हाल ही में मार्च 2024 में आयोजित पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के रेल सप्ताह समारोह में सोनपुर मंडल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आठ शील्ड प्राप्त हुई हैं. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय मंडल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के संपूर्ण समर्पण और मेहनत को दिया. डीआरएम सूद ने कहा, पुरस्कार हमें न सिर्फ गर्व का अनुभव कराते हैं, बल्कि ये हमें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा और आत्मबल भी प्रदान करते हैं. कार्यक्रम के दौरान सोनपुर मंडल के स्काउट व गाइड सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवमयी बना दिया. इस आयोजन में सोनपुर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मंजू सूद, अपर मंडल रेल प्रबंधक सुमन कुमार तांती, विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी, रेल कर्मचारी यूनियनों एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग द्वारा किया गया और इसका समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

