गड़खा. गड़खा प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड कार्यालय पर बिहार सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण विपणन सहकारी संघ के प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार, बिहार राज्य कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह द्वारा डीएम बैंक मित्र का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान हर थाली में बिहारी तरकारी योजना के तहत रिटेल आउटलेट का प्रदर्शनी लगाया गया. जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया. सहकारिता विभाग के सचिव द्वारा अपने संबोधन में किसानों को खाद-बीज, कृषि लोन और अन्य किसान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. बिहार राज्य सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक द्वारा किसानों को ऋण संबंधी जानकारी दी गयी. और साथ ही समय पर ऋण उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया गया. इस कार्यक्रम में गरखा प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष अंजन कुमार पाण्डेय द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही धन्यवाद संबोधन भी किया गया. इन्होंने आये हुए अतिथियों को आश्वस्त किया वो अपने क्षेत्र के सभी किसानों को सहयोग करके इस प्रखंड को सब्जी उत्पादन में उत्कृष्ट स्थान दिलायेगे. इस कार्यक्रम में सारण जिला के सभी प्रखंड सहकारिता अधिकारी, सारण जिला सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक और अन्य पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

