30.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : नौ मई से एक साथ ली जायेगी स्नातक पार्ट थर्ड के दो सत्रों की परीक्षा

Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक सत्र 2021-24 तथा स्नातक 2022-25 फाइनल इयर पार्ट थर्ड की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक सत्र 2021-24 तथा स्नातक 2022-25 फाइनल इयर पार्ट थर्ड की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि फाइनल इयर के दोनों सत्रों की परीक्षा एक साथ नौ मई से दो पालियों में शुरू होगी. सभी कॉलेजों में परीक्षा कार्यक्रम नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित करने का निर्देश भी दे दिया गया है.

विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल अपलोड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:15 से शाम 4:15 बजे के बीच आयोजित की जायेगी. नौ से 19 मई के बीच सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा होगी. जबकि 20 मई को पहली व दूसरी पाली में जनरल एनवायरमेंटल स्टडीज का पेपर आयोजित किया जायेगा. विदित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक के पुराने सिलेबस पर आधारित यह अंतिम परीक्षा होगी. जेपीयू में स्नातक सत्र 2023 से सीबीसीएस सिलेबस लागू किया जा चुका है.

चार ग्रुप में बांटे गये हैं सभी विषय

फाइनल इयर पार्ट थर्ड परीक्षा के अंतर्गत सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए के अंतर्गत अर्थशास्त्र, सोशियोलॉजी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र शामिल है. जबकि ग्रुप बी में इतिहास, एआइएच एंड सी, संस्कृत, हिंदी, दर्शनशास्त्र, संगीत तथा भोजपुरी जबकि ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, जूलॉजी, बॉटनी, गृह विज्ञान तथा कॉमर्स विषय शामिल है. इसी प्रकार ग्रुप डी में मनोविज्ञान, केमिस्ट्री, भौतिकी, भूगोल, एलएसडब्ल्यू एंड आइएफएफ को रखा गया है. परीक्षा के अंतर्गत ऑनर्स विषयों में पांचवां, छठा, सातवां तथा आठवां पेपर आयोजित होगा. जबकि 20 मई को होने वाले जीएस के पेपर में पहली पाली में विज्ञान तथा वाणिज्य के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

अभी कॉलेजों में भरा जा रहा है परीक्षा फॉर्म

विदित हो कि इस समय इन दोनों सत्रों की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जा रहा है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तक निर्धारित है. परीक्षार्थी ऑफलाइन मोड में फॉर्म भरा जा रहा है. इसके लिए पहले जेपीयू के वेबसाइट jpv.ac.in पर मौजूद स्टूडेंट्स कॉर्नर पर जाकर फॉर्म को डाऊनलोड कर उसे प्रिंट कराना होगा. फॉर्म भरने के बाद पूर्व की परीक्षा का अंकपत्र, प्रवेश पत्र तथा पंजीयन के साथ कॉलेज से सत्यापित कराना होगा. जिसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म कॉलेज काउंटर पर जमा होंगे. 990 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. परीक्षा शुल्क के साथ मूल प्रमाणपत्र का शुल्क भी पहले ही जमा करा लिया जा रहा है. बिना पंजीयन के कोई भी फॉर्म स्वीकार नही किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

विराट कोहली और रोहित शर्मा

क्या आपको लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट से अभी संन्यास लेना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub