34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : एयर फोर्स शो : एमपी रूडी के प्रयास से वीर कुंवर सिंह जयंती पर पहली बार आयोजन

Saran News : आगामी 23 अप्रैल को पटना के गंगा पथ पर आयोजित होने वाले भारतीय वायुसेना के ऐतिहासिक हवाई प्रदर्शन की तैयारियों के लिए मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

छपरा. आगामी 23 अप्रैल को पटना के गंगा पथ पर आयोजित होने वाले भारतीय वायुसेना के ऐतिहासिक हवाई प्रदर्शन की तैयारियों के लिए मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम का आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर किया जायेगा, जिसमें भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम और आकाशगंगा टीम अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी. बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गयी, जिसमें सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि उनके प्रयासों से इस कार्यक्रम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से स्वीकृति प्राप्त हुई. रूडी ने कार्यक्रम के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, जिसमें राज्य और केंद्र स्तर पर समन्वय स्थापित किया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को राजकीय समारोह घोषित किया जायेगा, और इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे. इसके अतिरिक्त, भारतीय वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. बैठक में उपस्थित नागरिक विमानन निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे, वायुसेना प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और सारण, पटना, सिवान और वैशाली के जिलाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 21 से 23 अप्रैल तक एयर स्पेस वायुसेना के लिए आरक्षित रहेगा और कार्यक्रम से जुड़ी विभिन्न जिम्मेदारियाँ विभागवार निर्धारित की गयीं. कार्यक्रम के दौरान 22 अप्रैल को विद्यार्थियों के लिए पूर्वाभ्यास आयोजित होगा और 23 अप्रैल को पूर्ण हवाई प्रदर्शन होगा. इस दिन विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान गंगा पथ क्षेत्र में खाद्य दुकानों पर अस्थायी रोक रहेगी ताकि चिड़ियों के कारण विमानों की सुरक्षा में कोई बाधा न आये. पूर्व केंद्रीय मंत्री रूडी ने इस कार्यक्रम को बिहार के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताया और कहा कि यह आयोजन न केवल भारतीय वायुसेना की क्षमता का प्रदर्शन होगा, बल्कि बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता और साहस को भी समर्पित किया जायेगा. इस आयोजन से बिहार के आत्मगौरव में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel