मांझी. मांझी पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही एक महिला को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने इस मामले में नौ शराब तस्करों की पहचान की है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ताजपुर तथा डुमाईगढ़ में शराब बिक्री की सूचना मिली.
सूचना के आधार पर टीम बनाकर डुमाईगढ़ तथा ताजपुर में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान दोनों जगहों से विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बरामद महराब की मात्रा 523 लीटर शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार महिला ने पुलिस को शराब से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शराब कारोबारियों की पहचान की. इस मामले में नौ शराब धंधेबाजों की पहचान की गयी है. जिमसें चार शराब के धंधेबाज है. चारों पर पहले से कई मामले दर्ज है. चारों न्यायालय से जमानत पर है. पुलिस के द्वारा पहचान किये गये शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.साइबर कैफे गयी युवती लापता मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी
दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती साइबर कैफे में ऑनलाइन कराने घर से निकली और अचानक लापता हो गयी. उसकी मां ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि 22 वर्षीया युवती अपने घर से परसा साइबर कैफे में ऑनलाइन कराने के नाम पर निकली थी. लेकिन जब वह काफी देर बाद अपने घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए और उसकी खोजबीन में लगे. मगर युवती का कही पता नहीं चल सका. इसके बाद उसकी मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

