मांझी. मांझी प्रखंड मुख्यालय के सभागार मे मंगलवार को आयोजित बीडीसी की बैठक में मांझी व एकमा विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक रणधीर सिंह व मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह भी शामिल हुए. बैठक में योजनाओं, जनसमस्याओं और विभागीय कार्यों की समीक्षा की गयी. प्रखंड प्रमुख कमला देवी की अध्यक्षता में आयोजित बीडीसी की बैठक में उपस्थित मांझी के विधायक रणधीर सिंह ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुद्दों और उनके सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाये. ताकि क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं को और बेहतर गति मिल सके. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी एवम जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल के साथ कार्य करें तथा जनता से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें. बैठक में सीओ सौरभ अभिषेक, बीडीओ उपेन्द्र दास, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस, सीएचसी प्रभारी डॉ. रोहित कुमार के अलावे पंचायत प्रतिनिधि गण तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

