पानापुर. शनिवार की दोपहर रामपुररुद्र गांव के सामने गंडक नदी में डूब जाने से एक बुजुर्ग मछुआरे की मौत हो गयी. मृतक तरैया थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी 65 वर्षीय बिंदेश्वरी सहनी बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर वे साथी मछुआरों के साथ मछली मारने रामपुररुद्र घाट आये थे. घाट पर साइकिल खड़ी कर वे नाव से नदी पार कर मछली मारने गये थे. इसी दौरान वे नदी में डूब गये. उनके साथ गये अन्य मछुआरे उन्हें बचाने की कोशिश करते तबतक देर हो चुकी थी.मछुआरे काफी मशक्कत के बाद उनके शव को ढूंढकर निकाला एवं उनके परिजनों को सूचना दी . इस बीच सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

