छपरा. बीते दो से तीन अगस्त को कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया के राज्य इकाई ट्रेडिशनल कराटे एसोसिएशन आफ बिहार के बैनर तले पटना सिटी के हितैषी पुस्तकालय में आयोजित 8वीं बिहार राज्य कराटे प्रतियोगिता में सारण के खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दर्जनों मेडल अपने नाम किया. सारण जिला कराटे संघ के नेतृत्व में सारण जिला की ओर से विभिन्न भार व आयु वर्ग में कुल 12 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमे लक्की कुमार ने सब जूनियर वर्ग के कुमिते (फाईट) इवेंट में सिल्वर तथा ब्रांज मेडल हासिल किया. वहीं सब जूनियर वर्ग में ही आदर्श कुमार ने कुमिते में सिल्वर तथा काता इवेंट में गोल्ड मेडल, उत्कर्ष कुमार ने कुमिते व काता दोनो इवेंट में सिल्वर मेडल, सीनियर वर्ग में विशाल ने कुमिते में गोल्ड मेडल, युवराज का गोल्ड, अभि का कुमिते में ब्रांज मेडल हासिल किया. वहीं बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी ने कुमिते में गोल्ड, खुशबू कुमारी ने कुमिते में सिल्वर व काता में ब्रांज मेडल हासिल कर राज्य स्तर पर सारण का मान बढ़ाया है. प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले सभी खिलाड़ी हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला संघ के अध्यक्ष व सचिव क्रमश: अनिल कार्की व रौनक कुमार ने ऑफिशियल के रूप में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

