छपरा. नगर निगम क्षेत्र में आगामी मॉनसून को देखते हुए शहर की जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नगर निगम छपरा की महापौर समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में नालों की सफाई, मिसिंग लिंक का जोड़ने, कलवर्ट निर्माण एवं अन्य आवश्यक कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई और उनकी प्राथमिकता तय की गयी. बैठक में खनुआ नाले के शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. बुडको के अभियंता ने जानकारी दी कि यह कार्य जुलाई माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे कलवर्ट की सफाई और स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज कार्य में तेजी लाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिये गये.
मिसिंग लिंक नालों को जोड़ने का आदेश, अतिक्रमण हटेगा
शहर के उन नालों की पहचान की गयी है जो मुख्य जल निकासी नालों से जुड़े नहीं हैं. इन्हें मिसिंग लिंक नाले कहा जाता है. ऐसे नालों को या तो कच्चे या पक्के नालों के जरिए बड़े नालों से जोड़ने का निर्देश दिया गया है ताकि जलजमाव की समस्या न हो. साथ ही, नालों पर हुए अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाने की बात भी कही गयी.टाइमलाइन तय, मॉनसून में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्यों के लिए तय समयसीमा के भीतर काम पूरा किया जाए ताकि मॉनसून में शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में कार्य नहीं हुए और जलजमाव की स्थिति बनी, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, तकनीकी विभागों के पदाधिकारी, नगर निगम के अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी सदर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

