21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : ब्रह्मपुर से विशुनपुरा सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण कार्य फिर से शुरू

ब्रह्मपुर से विशुनपुरा तक सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है. गौरतलब हो कि पिछले डेढ़ महीने से यह काम ठप था.

छपरा. ब्रह्मपुर से विशुनपुरा तक सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है. गौरतलब हो कि पिछले डेढ़ महीने से यह काम ठप था. इस परियोजना में बुडको और रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के बीच तकनीकी समन्वय की कमी के चलते काम अधर में लटका हुआ था. दोनों एजेंसियां एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टाल रही थीं, जिससे क्षेत्रीय लोगों में गहरा आक्रोश था. रविवार को प्रभात खबर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए “ब्रह्मपुर से विशुनपुरा सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण योजना अटकी, काम ठप” शीर्षक से खबर प्रकाशित की. इसका सीधा असर देखने को मिला.

जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, इंजीनियरों की लगायी क्लास

जिलाधिकारी अमन समीर ने खबर पर त्वरित संज्ञान लेते हुए दोनों एजेंसियों के अधिकारियों की सख्त क्लास लगायी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्य में अब और देरी हुई, तो विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डीएम की सख्ती के बाद दोनों एजेंसियों ने हरकत में आते हुए अपने-अपने हिस्से का काम फौरन शुरू कर दिया. वहीं सड़क निर्माण कार्य के दोबारा शुरू होने से शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. स्थानीय लोग अब उम्मीद जता रहे हैं कि दशहरे से पहले मुख्य सड़क का निर्माण पूरा हो जायेगा, जिससे उन्हें जाम और जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी.

क्या था पूरा मामला

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएम अमन समीर द्वारा प्रस्तुत ब्रह्मपुर–विशुनपुरा सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव को 72 घंटे में ही स्वीकृति दे दी थी. मंत्रिमंडल से हरी झंडी मिलने के बाद लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद जगी थी, क्योंकि यह सड़क नगर क्षेत्र की 13.5 किलोमीटर लंबी जीवनरेखा मानी जाती है, जो एनएच-531 को एनएच-19 फोरलेन से जोड़ती है. यह पथ ब्रह्मपुर एनएच-531 से शुरू होकर भगवान बाजार, जगदम कॉलेज, नेवाजी टोला होते हुए विशुनपुरा एनएच-19 फोरलेन तक जाता है.

काम शुरू हो गया है. जो आवश्यक कागजात चाहिए थे, वो पहले ही उपलब्ध करा दिये गये थे. अब पुनः रिमाइंडर देते हुए फिर से दस्तावेज सौंपे गये हैं.

आलोक कुमार, कार्यपालक अभियंता, आरसीडी—-रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के द्वारा कागजात उपलब्ध करा दिया गया है. अभी राजेंद्र कॉलेज तक की जानकारी दी गयी है और काम शुरू कर दिया गया है.

मदन मोहन सिंह, सहायक अभियंता, बुडको

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel