छपरा. बजरंग नगर, काशी बाजार स्थित मां सायंस इंस्टिट्यूट में जिला शतरंज संघ की आम बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार शर्मा ”बर्मन” ने किया. इस बैठक में सत्र 2025-2027 के लिये नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें डॉ मनोज कुमार वर्मा ”संकल्प” को अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय ऑर्बिटर अरविंद कुमार सिंह को सचिव, कुमार शुभम को कोषाध्यक्ष चुना गया. सम्पूर्ण कार्यकारिणी इस प्रकार है मुख्य संरक्षक डॉ एसके पाण्डेय, संरक्षक डॉ हरेन्द्र सिंह, सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन, शैलेन्द्र सेंगर, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ देवकुमार सिंह, कुमार धीरज, जफरुद्दीन, उपाध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, विक्की आनन्द, डॉ विकास कुमार सिंह, श्वेतांक राय पप्पू,सचिव अरविंद कुमार सिंह संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार सिन्हा, सन्नी कुमार सिंह, संजय कुमार कोषाध्यक्ष कुमार शुभम संयुक्त कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार, पीआरओ नीरज कुमार सिंह, राजशेखर, सह सचिव रणधीर कुमार सिंह, सागर कुमार कार्यालय सचिव साकेत कुमार श्रीवास्तव, आदित्य नन्दन, रवि कुमार, तकनीकी सलाहकार वाइपी श्रीवास्तव कार्यकारी सदस्य प्रमोद कुमार मिश्रा, पंकज कुमार वर्मा, कमलेन्द्र नाथ, अमरेन्द्र कुमार, कौशलेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार चौरसिया, मिनहाज उल हक, मोहित कुमार सोनी, अमित कुमार, आदित्य अग्रवाल, शैलेन्द्र कुमार, राजीव रंजन सिंह, अली अहमद, सोनाक्षी प्रिया आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

