छपरा. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दकी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश पाल को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है. डॉ पाल इसके पहले राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रांतीय प्रवक्ता रहे हैं. साथ ही पार्टी के मुखपत्र राजद समाचार के सहायक संपादक के रूप में भी कार्य करते रहे हैं. डॉ दिनेश पाल की शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी से हुई है और वह एक लंबे अरसे से साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. डॉ पाल मूलतः बिहार के कैमूर (भभुआ) जिला के रहने वाले हैं. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्राध्यापक बनने से पहले वह देश तथा राज्य कई शिक्षण संस्थानों में अध्यापन का कार्य कर चुके हैं. उनकी इस नयी नियुक्ति पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो नवल किशोर, राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, गड़खा विधायक सुरेंद्र राम, परसा विधायक छोटेलाल राय एवं मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव के साथ ही पूर्व मंत्री उदित राय, डॉ लालबाबू यादव, प्रवक्ता अमित रंजन, सीए अमित कुमार गुप्ता, शिक्षक नेता विद्यासागर विद्यार्थी, विनोद यादव, डॉ संदीप यादव, डॉ रजनीश कुमार यादव, डॉ पवन कुमार प्रभाकर, प्राचार्य प्रो आरके वर्मा, राजनीति विज्ञान के विभागध्यक्ष प्रो इरफान अली, हिन्दी विभागध्यक्ष प्रो सिद्धार्थ शंकर, पुष्पलता हंसडक, अनिल कुमार, डॉ. सावन रॉय, डॉ कन्हैया प्रसाद, डॉ राजू बैठा, डॉ आलोक रंजन तिवारी, डॉ धनंजय यादव, डॉ गोपाल सहनी, डॉ कमाल अहमद, डॉ संतोष सिंह, डॉ विजय विक्रम आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

