12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : खनुआ नाला निर्माण में देरी पर डीएम सख्त, अधिकारियों से मांगा जवाब

Saran News : छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की प्रमुख समस्या का समाधान करने वाली खनुआ नाला योजना एक बार फिर सुर्खियों में है.

छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की प्रमुख समस्या का समाधान करने वाली खनुआ नाला योजना एक बार फिर सुर्खियों में है. योजना के वर्षों से अधूरे पड़े रहने पर नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अपील पर जिलाधिकारी अमन समीर ने एक समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें संबंधित विभागों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि समयबद्ध तरीके से काम नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत बनाये गये आइपीएस-1 पंपिंग स्टेशन के जलमग्न हो जाने की घटना प्रशासन की निष्क्रियता का परिणाम है.

1750 मीटर खनुआ नाला का काम अधूरा, 15 जून तक पूरा करने का निर्देश

बुडको के उप परियोजना निदेशक ने बताया कि खनुआ नाला का पहला भाग 1750 मीटर लंबा है, जिसमें से 1224 मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि शेष 526 मीटर अभी बाकी है. पटेल छात्रावास से रेलवे लाइन तक का कार्य डबल डेकर सड़क निर्माण के कारण कुछ समय के लिए रोका गया था, जिसे अब पुनः शुरू कर दिया गया है. तीनकोनिया से करीमचक के बीच घनी आबादी और अतिक्रमण के कारण कार्य में देरी हो रही है. जिलाधिकारी ने इसे 15 जून 2025 तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है.

दूसरे भाग में पथ प्रमंडल से एनओसी नहीं मिलने से अटका काम

दूसरे हिस्से में जटही पोखरा से तीनकोनिया तक 1450 मीटर आरसीसी नाला बनना है, जिसमें से 1222 मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष 228 मीटर कार्य मौना चौक से भग्गी साह लेन होते हुए तीनकोनिया तक किया जाना है, लेकिन यहां दुकानों और अतिक्रमण के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा पथ निर्माण विभाग, छपरा से अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिलने के कारण भी कार्य रुका हुआ है.

अतिक्रमण हटाने और एनओसी दिलाने का आदेश

जिलाधिकारी ने बुडको अधिकारियों को निर्देश दिया कि 1450 मीटर वाले भाग का कार्य जून 2025 के अंत तक पूर्ण किया जाये. साथ ही पथ प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर जल्द एनओसी प्राप्त की जाये और अतिक्रमण हटाने की दिशा में अंचलाधिकारी, सदर के साथ समन्वय कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. वहीं इस दौरान महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बैठक में कहा कि योजनाओं को फलीभूत करने में कुछ अधिकारियों की निष्क्रियता आड़े आ रही है. उन्होंने जिलाधिकारी से अपील की कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए ताकि नगर निगम की योजनाओं को गति मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel