छपरा. सारण साइबर थाना ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी कर 45.86 लाख रुपये उड़ाने वाले गिरोह के एक और सदस्य को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान डुडुल बरूआ के पुत्र निलाद्री बरूआ निवासी 15 मलंगा लेन, बऊ बाजार, कोलकाता के रूप में हुई है. यह वही खाताधारक है जिसके बैंक खाते में पीड़ित के 10.20 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे. आरोपित ने इस राशि में से आठ लाख रुपये की निकासी चेक के माध्यम से कर ली थी. साइबर डीएसपी अमन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि तीन नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने साइबर थाना में आवेदन दिया था. उसमें बताया गया कि खुद को जांच एजेंसी का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर उसके बैंक खाते से 45.86 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर निकासी कर ली. इस मामले में सारण साइबर थाना में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जांच के दौरान तकनीकी अनुसंधान और कानूनी पहल से पुलिस को कई सुराग मिले, जिसके आधार पर अब तक कुल सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. साइबर थाना की ओर से की गयी त्वरित कार्रवाई और तकनीकी हस्तक्षेप के बाद पीड़ित के खाते से ठगी गयी 4.71 लाख रुपये की राशि को अब तक विभिन्न बैंकों में फ्रीज खातों से न्यायालय के आदेश के बाद वापस कराया जा चुका है. गिरफ्तार अभियुक्त निलाद्री बरूआ के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

