छपरा. श्रद्धा, उत्साह और आस्था का अनूठा संगम शुक्रवार को छपरा जंक्शन पर देखने को मिला, जब अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था ‘अमरनाथ एक्सप्रेस’ से पवित्र गुफा की ओर रवाना हुआ. लगभग 1200 श्रद्धालुओं से भरी इस विशेष ट्रेन के प्रस्थान के समय पूरा स्टेशन परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से गूंज उठा, जिससे माहौल भक्तिमय और अत्यंत भावुक हो गया. यात्रियों में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल थे, जिनके चेहरों पर बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर विशेष उत्साह साफ झलक रहा था. कई श्रद्धालु माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष की माला और कंधों पर भगवा गमछा डाले हुए थे, जो उनकी गहरी आस्था का प्रतीक था. छपरा जंक्शन पर मौजूद स्थानीय नागरिकों और रिश्तेदारों ने पुष्प वर्षा कर और बोल बम के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं को विदाई दी. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है. एक श्रद्धालु ने भावुक होकर कहा, बाबा बर्फानी के दर्शन भाग्य से होते हैं. आस्था में डर नहीं होता, बाबा हमारे रक्षक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

