पानापुर. रामनवमी के मौके पर प्रखंड के महम्मदपुर बाजार स्थित शिवमंदिर से रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने भगवान राम, सीता व लक्ष्मण की वेशभूषा धारण किये बच्चों की आरती उतारी एवं राम सवारी रथ को रवाना किया. श्रद्धालु रामभक्त गाजे बाजे के साथ पूरे महम्मदपुर गांव का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर लौटे. इस दौरान भगवान राम के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था. इस बीच रामनवमी की जुलूस को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में था. सीओ अभिजीत कुमार व एएसआइ गुलाबचंद पासवान के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस विधि व्यवस्था संधारण में जुटी थी. रामरथ यात्रा में जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा, मुखिया जलेश्वर मांझी, भाजपा नेता रामज्ञास चौरसिया, पूर्व मुखिया अनिल मांझी, सुभाषचंद्र कुशवाहा सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.
प्रतिनिधि, पानापुर. रामनवमी के मौके पर प्रखंड के महम्मदपुर बाजार स्थित शिवमंदिर से रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने भगवान राम, सीता व लक्ष्मण की वेशभूषा धारण किये बच्चों की आरती उतारी एवं राम सवारी रथ को रवाना किया. श्रद्धालु रामभक्त गाजे बाजे के साथ पूरे महम्मदपुर गांव का भ्रमण कर वापस मंदिर परिसर लौटे. इस दौरान भगवान राम के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था. इस बीच रामनवमी की जुलूस को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में था. सीओ अभिजीत कुमार व एएसआइ गुलाबचंद पासवान के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस विधि व्यवस्था संधारण में जुटी थी. रामरथ यात्रा में जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा, मुखिया जलेश्वर मांझी, भाजपा नेता रामज्ञास चौरसिया, पूर्व मुखिया अनिल मांझी, सुभाषचंद्र कुशवाहा सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है