22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरभि कला मंच के दिवाकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगीत, नृत्य और भजन से सजा समां

सुरभि कला मंच सोनपुर द्वारा आयोजित दिवा कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने लोकगीत, नृत्य और भजन की विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

सोनपुर. सुरभि कला मंच सोनपुर द्वारा आयोजित दिवा कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने लोकगीत, नृत्य और भजन की विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत लोक गायक सोनू बिहारी की प्रस्तुति तोहरे से पूछी ले समाज हो बेटवा के लाज राखिया से हुई. इसके बाद सोनू बाबू ने पियवा गइले कलकतवा ए सजनी गीत प्रस्तुत किया. भाव नृत्य में निशा कुमारी ने सत्यम शिवम सुंदरम पर आकर्षक प्रस्तुति दी. इसके बाद सोनपुर की पारंपरिक गायिकी मेलवा में धनिया हैरैली ने माहौल उत्साहित कर दिया. अरविंद कुमार और सोनू बिहारी ने मिलकर हमर देशवा महान की प्रस्तुति दी, जबकि नूतन कुमारी ने मंच को अपनी भानृत्य प्रस्तुति से जीवंत किया. ट्रैकिंग सॉन्ग के क्रम में गौरव सिंह ने तेरे चेहरे पे वो जादू है और प्यार हमारा अमर रहेगा गीतों से श्रोताओं को बांधे रखा. मोनी जायसवाल ने भजन तेरी मंद-मंद मुस्कनिया में बलिहार राघव जी, नई झूलनी के छैया, बलम दुपहरिया बिताइल गाकर भक्ति रस से सराबोर कर दिया. जहानाबाद से आये कलाकार हरिशंकर प्रसाद सिंह ने अपनी पहली प्रस्तुति कथी के रे कंघी, शीतली मैया से दर्शकों को आल्हादित किया. भोजपुरिया अंदाज में उनके गीत सांझ बोले चिरई, सवेरे बोले मोरवा, कोरबा छोड़ दे बलमा, नई रे बहुरिया, और अखियां लोड़वा ना बहाव ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी. सहयोगी कलाकारों में बैंजो पर अशोक कुमार, ढोलक पर राजेश रंजन और इफेक्ट पर उमेश कुमार शामिल रहे. मंच संचालन विट्ठलनाथ सूर्य ने किया. बीच कार्यक्रम में आरबीआई की ओर से नाटक एवं पोपट शो भी प्रस्तुत किया गया. अंतिम प्रस्तुति में राजन कुमार श्रीवास्तव ने जिला व बिहार गौरव गीत, फिल्मी एवं राष्ट्रीय गीत पेश कर माहौल को ऊंचाई दी. उनकी प्रस्तुति गगन के नीचे है, तो धरा पर है यह सारण हिंद बिहार का गौरव, जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, और सागर किनारे दिल ये पुकारे गीतों पर दर्शक खूब झूमे. कार्यक्रम का समापन सीडीपीओ द्वारा कलाकारों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किए जाने के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel