दिघवारा. दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर से लौटते समय एक महिला से दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया. बाइक सवार दो अपराधियों ने महिला से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये. घटना दिघवारा ब्लॉक के समीप हुई, जब महिला अपनी यात्रा पूरी करके लौट रही थीं. जानकारी के अनुसार,डेरनी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी इंदु देवी, जो अपने देवर राम अयोध्या सिंह के साथ शीतलपुर गई थीं डॉक्टर से इलाज करवा कर लौट रही थीं. इस दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक का पीछा करते हुए महिला से सोने की चेन छीन ली. चेन की कीमत लगभग एक लाख रुपये बतायी जा रही है. चेन छीनने के दौरान महिला बाइक से गिर गयी और घायल हो गयी. इसके बाद महिला को इलाज के लिए दिघवारा सीएचसी में भर्ती कराया गया. घटना के बाद पीड़िता ने दिघवारा थाना में आवेदन दिया, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गयी है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

