22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : छपरा जंक्शन के सेकंड इंट्री के निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार

Saran News : छपरा जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेकेंड इंट्री का निर्माण कार्य तेजी से जारी है.

छपरा. छपरा जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेकेंड इंट्री का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. रेलवे अधिकारियों की ओर से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. जिससे कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जा सके. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जंक्शन की साफ-सफाई, ट्रेनों के सुचारू संचालन तथा यात्री सुविधाओं को लेकर कई जरूरी निर्देश भी दिये है. यात्रियों की सहूलियत के लिए प्लेटफार्म संख्या आठ पर कोच डिस्प्ले, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं बहाल कर दी गयी हैं. साथ ही, स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ायी जा रही है. इससे यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया जा रहा है. हालांकि सेकंड इंट्री के आसपास मूलभूत सुविधाओं में शौचालय, पेयजल, प्रतीक्षालय तथा साफ-सफाई की व्यवस्था अब भी अधूरी नजर आ रही है. यात्रियों को आवागमन में भी असुविधा हो रही है. वहीं जंक्शन के इर्द-गिर्द अनाधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग और अस्थायी दुकानदारों की बढ़ती भीड़ से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. प्रशासनिक नियंत्रण के अभाव में यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.स्थानीय लोगों और यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द सेकंड एंट्री के समीप बुनियादी सुविधाओं को पूरा कर लेने के बाद उधर अनाधिकृत गतिविधियों पर रोक लग जायेगी. वहीं प्लेटफार्म संख्या आठ पर दो पहिया वाहन भी धड़ल्ले से चल रहे हैं. उनकी रोकथाम के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है. लोग वैकल्पिक मार्ग के तौर पर इसे उपयोग में ला रहे हैं. जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किये जायेंगे. यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास लगातार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel