छपरा. रविवार को छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल और स्वान दस्ते की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. विशेष रूप से अप 02564 दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तलाशी ली गयी. जांच के दौरान ट्रेन के प्रत्येक कोच में स्वान दस्ते ने खोजबीन की, वहीं आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों के सामान की भी गहनता से जांच की. इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया और रेल गोदाम में रखे सामानों की भी सघनता से जांच की गयी. इस दौरान यात्रियों से पूछताछ भी की गयी और संदिग्ध वस्तुओं पर विशेष नजर रखी गयी. मौके पर मौजूद आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विजय रंजन मिश्रा ने बताया कि यह जांच उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार रूटीन चेकिंग के तहत की जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाये जाते हैं. जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि या अवैध सामान की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके. यात्रियों से सहयोग की अपील भी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

