22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने बनायी अनोखी कलाकृतियां

Saran News : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में शनिवार को कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

नगरा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा में शनिवार को कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अनूठी प्रतियोगिता में छात्रों ने कबाड़ सामान का रचनात्मक इस्तेमाल कर एक से बढ़कर एक सुंदर कलाकृतियां तैयार की. बच्चों ने पानी की बोतल, ठंडे पेय पदार्थों की बोतल, तेल की खाली बोतलों सहित अन्य सामग्री का उपयोग करते हुए गुलदस्ते, फूल, पेन स्टैंड, गमलों जैसी आकृतियां बनायीं और उन्हें सुंदर रंगों से सजाया. बच्चों की रचनात्मकता देखकर सभी अभिभावक और शिक्षक भी अभिभूत हो गये. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिये गये. पायल कुमारी को प्रथम, पार्वती कुमारी को द्वितीय और आशीष गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. लगभग 40 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजयेंद्र कुमार विजय ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का अवसर मिलता है. नोडल शिक्षिका स्नेह प्रिया ने बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट में मार्गदर्शन देकर प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वहीं विद्यालय के शिक्षक सागर सिंह चौहान, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, अनीता कुमारी, गायत्री कुमारी और विजय सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों द्वारा बनाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया और थीम से जुड़ी रचनात्मकता की सराहना की. उन्होंने कहा कि “हुनर है तो कद्र है ” और सामग्री का सही उपयोग कर बेहतरीन चीजें बनायी जा सकती हैं. विद्यालय में आयोजित यह प्रतियोगिता न सिर्फ बच्चों की प्रतिभा को निखारने का जरिया बनी, बल्कि यह संदेश भी दिया कि “वेस्ट भी बेस्ट हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel