छपरा
. सारण को बिहार के सभी साइबर थानों द्वारा शानदार प्रदर्शन करने को लेकर बिहार के आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सभी साइबर थानों के प्रदर्शन में बेहतर कार्य को ले पहला स्थान प्राप्त हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, मार्च महीने में सारण साइबर थाना द्वारा कुल 50 साइबर अपराध मामलों को दर्ज किया गया और इनमें से 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. साथ ही, साइबर अपराध में होल्ड कराई गई कुल 31,11,404.45 रुपये की राशि में से 10,00,218 रुपये की रिफंडिंग भी करायी गयी, जो आम नागरिकों के लिए राहत की बात है. प्रदर्शन मूल्यांकन के तहत सभी निर्धारित मानकों के विरुद्ध कुल 220 में से 206 अंक प्राप्त कर सारण साइबर थाना ने बिहार में टॉप रैंक हासिल की है. इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर सारण पुलिस गौरव महसूस कर रही है और इसे अपनी टीम के समर्पण और मेहनत का परिणाम मान रही है. सारण पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की जानकारी तुरंत जिला साइबर थाना या नजदीकी थाना को दें. साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, और ट्विटर (अब X) पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बातें या अफवाहें न फैलाएं. ऐसा करना कानूनन दंडनीय अपराध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

