Bihar News: छपरा में एक तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर लोगों के लिए काल बनकर दौड़ी. अमनौर-सोनहो मुख्य पथ पर ढोरलाही छपरा अभिमान के पास बेलगाम कार ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया. लोगों को रौंदते हुए कार एक घर में जा घुसी. इस घटना में दादी-पोती समेत तीन महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि कई लोग जख्मी हैं. एक शादी समारोह में रस्म अदायगी की जा रही थी. इस दौरान महिलाओं को बेलगाम कार ने शिकार बनाया.
शादी के बाद चल रही थी चौठारी की रस्म, मौत का तांडव दिखा
स्थानीय निवासी चंद्रदिप राय के बेटे की शादी थी. धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ था. घर में सभी बेहद खुश थे. शादी के बाद घर की महिलाएं चौठारी की रस्म करने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं. लेकिन उन्हें शायद ही पता होगा कि अब काल दस्तक देने वाला है. सामने से अचानक एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी आयी और दरवाजे पर खड़ी महिलाओं को रौंदते हुए कार ने एक घर में टक्कर मार दी. चारो-तरफ चीख पुकार मच गयी और लोग मदद के लिए दौड़ने लगे.
ALSO READ: प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली का गढ़ बन रहा है बिहार का यह जिला, सिपाही बहाली में भी 90 धराए…
दादी-पोती समेत तीन की मौत
जिस कार से हादसा हुआ उसमें दो बच्चे, एक महिला और पुरुष सवार थे जिन्हें हल्की चोटें आयीं जबकि कार के परखच्चे उड़ गए. घायलों को फौरन अमनौर परसा अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हादसे में पांच साल की बच्ची दीपिका कुमारी और 45 वर्षीय महिला मुन्नी देवी की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में दादी पोती थीं. वहीं गंभीर हालत में जख्मी एक महिला 55 वर्षीय फुलपतिया देवी की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हो गयी. जबकि पांच लोग इस हादसे में जख्मी हैं.
शवों को सड़क पर रखकर किया हंगामा
इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने आक्रोश में आकर मुख्य सड़क को घंटों तक जाम रखा. दोनों शवों को सड़क पर रखकर सीनियर अफसर को बुलाने की मांग की. अमनौर और भेल्दी मकेर थाने की पुलिस इस दौरान मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया बुझाया. लेकिन लोग अड़े रहे.