तरैया. तरैया प्रखंड के चंचलिया दियारा क्षेत्र से होकर गरजने वाली गंडक नदी में चंचलिया-फतेहाबाद के सामने पुल निर्माण की स्वीकृति बिहार सरकार व पुल निर्माण विभाग से मिली. यह जानकारी देते हुए बिहार विधानसभा के उपमुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने कहा कि लगातार 15 वर्षो के बाद सफलता मिली है. वर्ष 2010 से तरैया बाजार प्रखंड मुख्यालय के सामने गंडक नदी में एक पुल की मांग करते आ रहा था. ताकि तरैया से सीधे मुजफ्फरपुर की दूरी सिमट जाये. आखिर कर सफलता मिली. सारण-मुजफ्फरपुर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र चंचलिया पंचायत के चंचलिया-फतेहाबाद के सामने 592 करोड़ 47 लाख की लागत से एचएल ब्रिज का निर्माण होगा. इसके लिए विधायक ने विगत जनवरी माह में मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान पुल निर्माण के लिए एक लिखित मांग पत्र दिया था. जिसमें कहा गया था कि उक्त स्थल गंडक नदी में पुल का निर्माण हो जाने से बिहार के सारण, सिवान, गोपालगंज तथा यूपी के अवाम मुजफ्फरपुर आवागमन में काफी सहूलियत होगी. विधायकके द्वारा मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा में दिये गये मांग पत्र के आलोक में बिहार सरकार ने इस पर विचार करते हुए निर्माण की स्वीकृति दी है. विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस पुल निर्माण को लेकर विभाग ने डीपीआरओ तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति को भेजा जा चुका है. गंडक नदी में बहुत जल्द पुल बनकर तैयार होगा. इसके लिए विधायक को कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

