छपरा. भीषण गर्मी और हीटवेव ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. तापमान 41 डिग्री पार कर चुका है और इसका सीधा असर न केवल आम जनजीवन पर बल्कि कारोबार, परिवहन और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी पड़ रहा है. लगन का समय होने के बावजूद शहर की प्रमुख मंडियों में अपेक्षित खरीदारी देखने को नहीं मिल रही है. हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सलेमपुर और मौना चौक जैसे व्यस्त बाजारों में दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहता है. जहां हथुआ मार्केट में रोजाना डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार होता था, वहीं अब ये घटकर 70 से 80 लाख रुपये प्रतिदिन तक आ गया है. दुकानदारों का कहना है कि लोग अब मोबाइल पर ही ऑर्डर देकर शाम को सामान मंगवा रहे हैं.
ग्रामीण ग्राहक नहीं आ रहे शहर
शहर की मंडियों का लगभग 50 प्रतिशत कारोबार ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्राहकों पर निर्भर करता है, लेकिन भीषण गर्मी के कारण गांवों से आने-जाने की संख्या में गिरावट आयी है. इसके अलावा, ग्रामीण हाट-बाजारों के विकास ने भी शहर के कारोबार को प्रभावित किया है. रेडीमेड कपड़े, फर्नीचर और ज्वेलरी की दुकानें अब गांवों में भी खुल चुकी हैं.हीटवेव से बीमार पड़ रहे लोग
हीटवेव की वजह से लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. सदर अस्पताल में बीते दो दिनों में ही लू से प्रभावित 40 से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं. उल्टी, दस्त, डिहाइड्रेशन और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. अस्पताल प्रशासन ने हीटवेव से निपटने की तैयारी तेज कर दी है.बसों में यात्रियों की संख्या घटी
गर्मी का असर परिवहन व्यवस्था पर भी दिख रहा है. सुबह छह से सात बजे के बीच कुछ यात्री बस पकड़ते नजर आते हैं, लेकिन उसके बाद यात्री पड़ावों पर सन्नाटा रहता है. दिन के समय चलने वाली बसों में 50 से 60% तक यात्री कम हो गये हैं. लोग निजी गाड़ियों से सुबह-सुबह ही यात्रा करना ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

