छपरा. भारतीय संविधान के रचयिता, सामाजिक न्याय और समानता के ध्वज वाहक बाबा साहब अंबेडकर की जयंती आगामी 14 अप्रैल को बूथ स्तर पर आयोजित की जाएगी. यह बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने मंगलवार को आयोजित तैयारी बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि जयंती समारोह को पूरे उत्साह और काफी धूम धाम से मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार दिनांक 12, 13 व 14 अप्रैल को अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा इस कार्यक्रम को मनायेगी. बाबा साहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल की सफाई अभियान भी चलाने का पार्टी द्वारा निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम के लिए हर विधानसभा के हर मंडल में पार्टी द्वारा प्रभारी नियुक्त किया गया है. पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तार से चर्चा किया. कार्यक्रम के माध्यम से बाबा साहेब के विचार को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. इस आशय की जानकारी जिला प्रवक्ता सुशील कुमार सिंह ने दिया. मौके पर जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह, कृष्णा राम, भरत मांझी, चंदन मांझी, मीरा देवी, शत्रुघ्न चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

