छपरा. आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन व रेल एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर आरपीएफ, सीआइबी,जीआरपी व टास्क टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर बाइक चोर को मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटहिया गांव निवासी पंछी लाल सिंह का पुत्र अभिजीत कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया से बाइक चोरी की घटना घटित हुई थी. जिसके बाद पुलिस नियमित तौर पर निगरानी रखे हुए थे. वहीं इसी क्रम में गुप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त शातिर अपराधी को रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के सामने से गिरफ्तार किया गया. वहीं तलाशी के क्रम में उक्त अपराधी के पास से पुलिस ने बाइक खोलने में प्रयुक्त होने वाली मास्टर चाबी तथा एक मोबाइल को भी बरामद किया है. वहीं उक्त अपराधी ने सर्कुलेटिंग एरिया से पूर्व में चोरी किए हुए तीन बाइक की घटना में भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

