32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

saran news. छापेमारी में दो राइफल और 201 कार्टन शराब बरामद

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए डोरीगंज कुतुबपुर दियारा से मोटरबोट एंव ड्रोन टीम की मदद से एक नाव पर लदे 1762.56 ली अवैध विदेशी शराब, यानी 201 कार्टन शराब जब्त की गयी

छपरा. आगामी होली त्योहार को देखते हुए विभागीय एवं जिला पदाधिकारी के आदेश पर उत्पाद विभाग ने जिले के कई थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए डोरीगंज कुतुबपुर दियारा से मोटरबोट एंव ड्रोन टीम की मदद से एक नाव पर लदे 1762.56 ली अवैध विदेशी शराब, यानी 201 कार्टन शराब जब्त की गयी. कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जारी है. इसी क्रम में रिबेलगंज थाना क्षेत्र के गोदना सेंगर टोला दियारा में छापानारी के दौरान दो राइफल को लावारिश अवस्था में जप्त किया गया, जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए रिविलगंज पुलिस थाना को सुपूर्द किया गया. विशेष अभियान के मद्दे नजर डोरीगंज कुतुब दियारा से ही करीब 518.4 ली विदेशी शराब (60 कार्टन) जब्त किया गया है.

डोहर में संदिग्ध परस्थिति में हुई किशोरी की मौत

रसूलपुर(एकमा). थाना क्षेत्र के डोहर गांव में सोमवार की सुबह एक किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.मृतका गांव के रविप्रकाश की 16 वर्षीय पुत्री बतायी गयी है. किशोरी के परिजनों ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह-संस्कार कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. छानबीन में पता चला कि किशोरी की मौत बीमारी से हुई है. वहीं गांव में चर्चा है कि किशोरी ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया है. हालांकि किशोरी की मौत के बाद मामले में सस्पेंश बरकरार है. स्पष्ट रूप से यह साबित नहीं हुआ है कि आखिर किशोरी की मौत फांसी लगाने से हुई है या फिर किसी बीमारी से. बहरहाल डोहर गांव में भी किशोरी की मौत के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि डोहर गांव में किशोरी की मौत की सूचना मिली थी,मौके पर पहुंच मामले की जांच की गई तो पता चला कि उसकी मौत बीमारी से हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें