छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित मंडलकारा के आस-पास अवैध रूप से लगने वाली दुकानों और अनधिकृत वाहनों के खड़े होने से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. प्रशासन द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद कुछ दुकानदार लगातार जेल के सामने और आसपास दुकानें लगा रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार को यातायात इंचार्ज केडी यादव और मंडल कारा के सह-अधीक्षक ने माइकिंग कर सख्त चेतावनी दी. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं हटायी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सुबह जेल में कैदियों से मिलने आने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन सेवा देने वाले दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया है कि वे सुबह के समय दुकान न लगायें.
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही मंडलकारा से एक कैदी के फरार होने की घटना के बाद से जेल प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. कहीं से भी कोई चूक न हो, इसको लेकर जेल अधीक्षक आरके सुमन को भी विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. अब देखना है कि प्रशासन की इस सख्ती का दुकानदारों पर कितना असर पड़ता है और आने वाले दिनों में कारा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में कितना सुधार होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है