छपरा (कोर्ट). कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमले में आतंकवादियों द्वारा 22 अप्रैल 2025 को 28 बेगुनाह व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर देने को लेकर विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. विधि मंडल के महामंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. साथ ही कहा कि यह कायरता पूर्ण हमला है. जिसमें निर्दोष 28 व्यक्तियों की जान चली गयी. छपरा विधि मंडल उन सभी शहीदों एवं उनके परिवार तथा घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है. अधिवक्ताओं ने एक स्वर में इस आतंकी हमले का विरोध करते हुए सरकार द्वारा अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की. अधिवक्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में न्यायालय परिसर में मौन जुलूस निकाला और उसके पश्चात विधि मंडल के सभागार में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों अधिवक्ता एवं कार्य समिति के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

