सारण/कोईलवर. भोजपुर जिले के कोईलवर थाने की पुलिस ने चर्चित दोहरे हत्याकांड मामले में करीब दो वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी मंगलवार को कोईलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक गांव स्थित उसके घर से की गयी. गिरफ्तार आरोपित महादेवचक गांव निवासी लाल बिंद का पुत्र रंजीत बिंद है. इस संबंध में जानकारी पुलिस अधीक्षक ने दी. बीते एक मई, 2024 की रात कोईलवर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में कमालूचक गदहिया घाट पर बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी. इस घटना में बालू घाट पर काम कर रहे सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हूंगी महतो के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार महतो और तुलसी राय के 40 वर्षीय पुत्र सुदर्शन राय की मौत हो गयी थी, जबकि उसी गांव के स्व. रजक महतो के 40 वर्षीय पुत्र पूर्णमासी महतो जख्मी हो गये थे. घटना के बाद मृतक विकास कुमार महतो के पिता हूंगी महतो ने बबुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला गांव निवासी सत्येंद्र पांडेय, उसके बेटे नीरज पांडेय और पचरुखिया राजापुर गांव निवासी गुड्डू राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में अबतक 38 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अनुसंधान के दौरान रंजीत बिंद का नाम सामने आया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और अन्य आरोपितों की भी धर-पकड़ जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

