परसा. परसा थाना क्षेत्र के बनौता गांव से दो माह पूर्व जबरन एक लड़की को अगवा करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बनौता गांव निवासी चना माझी के पुत्र छोटू माझी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दो माह पूर्व बनौता गांव से कुछ लोगों द्वारा एक नाबालिग लड़की को जबरन उठाकर ऑटो गाड़ी से फरार हो जाने की घटना सामने आयी थी. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने परसा थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बनौता गांव से नामजद अभियुक्त छोटू माझी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए छपरा व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

