23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी

Saran News : भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ला में एक सप्ताह के भीतर चाकूबाजी की दूसरी घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है.

छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ला में एक सप्ताह के भीतर चाकूबाजी की दूसरी घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है. सोमवार को हुई ताजा घटना में 18 वर्षीय युवक अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक की पहचान जयराम साह के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है, जिसे बाएं सीने के नीचे चाकू मारा गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान घायल युवक ने बताया कि दो युवक नशे की हालत में थे, जिनसे किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ने पर उनमें से एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही 112 डायल पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायल से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. गौरतलब है कि 27 अप्रैल को भी इसी मोहल्ले में चाकूबाजी की घटना हुई थी. उस समय दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में पप्पू अग्रहरी के पुत्र गोलू और मोहित कुमार को चाकू लगने से गंभीर चोटें आयी थीं. उन्हें भी उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel