परसा. श्री कृष्ण जन्मोत्सव के छठियार के अवसर पर ग्रामीणों की सहयोग से प्रखंड के राम जानकी मठ सगुनी में 24 घंटे के लिए अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया. अखंड अष्टयाम को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी. यह यात्रा मठ के पुजारी भरत दास के नेतृत्व में निकाली गयी. डीजे बैंड बाजा के साथ कलशयात्रा सगुनी मठ से शुरू होकर श्रीरामपुर होते हुए जमलकी खेलावन बाबा स्थान परिसर पहुंची. वहां पंडित बिनोद तिवारी ने विधि-विधान के साथ जलभरी किया. कलशयात्रा के बाद जलभरी की विधि पूरी की गयी और सभी श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की. तथा समाज में अमन चैन की कामना किया. यह आयोजन श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित किया गया. कलशयात्रा में राजेश्वर शर्मा, सोनू सिंह, चुनमुन ठाकुर, गणेश सिंह, दीपक ठाकुर, बबलू साह, अवधेश पांडेय, अशोक सिंह, सीताराम ठाकुर, अनिल सिंह, पूनम देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, सुनैना देवी, सीमा देवी समेत श्रद्धालुओं ने लाल और पीले वस्त्र धारण कर कलशयात्रा में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

