18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पीजी की कक्षाओं से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को भेजा जायेगा नोटिस

Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभाग तथा छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंतर्गत संचालित सभी पीजी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन अब सख्त हो गया है.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभाग तथा छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंतर्गत संचालित सभी पीजी कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन अब सख्त हो गया है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा है कि हाल ही में उनके द्वारा सभी पीजी विभागों का निरीक्षण किया गया. जिसमें यह बात सामने आयी है कि अधिकतर विभागों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम है. कई विभाग तो ऐसे हैं जिसमें छात्र-छात्राएं आते ही नहीं है. ऐसे में कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे छात्रों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजा जाये.

नोटिस उनके अभिभावकों के नाम से भेजा जायेगा. जिसमें इस बात का उल्लेख रहेगा कि यदि संबंधित छात्र-छात्राएं नियमित क्लास करने नहीं आते हैं तो वह परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो सकते हैं. परीक्षा भर भरने के समय 75 फीसदी अनुपस्थित अनिवार्य कर दी गयी है. हालांकि पूर्व में हुई परीक्षाओं के दौरान कम उपस्थिति वाले छात्रों का फॉर्म भी भर गया. लेकिन अब विश्वविद्यालय कोई कोताही नहीं बरतेगा. जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी से कम होगी. वह परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे. हर 10 दिन पर विभागों को छात्रों की उपस्थिति का ब्यौरा विश्वविद्यालय को सबमिट करना होगा. परीक्षा फॉर्म भरने के समय यदि उपस्थिति कम होगी तो परीक्षा विभाग फॉर्म को रद्द कर देगा.

जल्द ही स्नातक की कक्षाओं की भी होगी मॉनीटरिंग

कुलपति ने कहा है कि अभी सिर्फ पीजी विभागों में कक्षाओं से अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को नोटिस भेजा जायेगा. हालांकि अगले दो-तीन माह बाद स्नातक के छात्रों को भी नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी. चुकी अभी स्नातक के नये सत्र में पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है. अभी दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया क्लोज होने के उपरांत कुछ दिनों तक विश्वविद्यालय कक्षाओं की मॉनिटरिंग करेगा. यदि वर्तमान सत्र में छात्रों की उपस्थिति कम रहती है तो यहां भी क्लास से लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी. कुलपति ने स्पष्ट रूप से बताया कि उपस्थिति कम रहने पर किसी भी सूरत में फॉर्म नहीं भरने दिया जायेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी छात्र-छात्रा के पास क्लास से लगातार अनुपस्थित रहने का कोई उचित कारण होगा तो उससे संबंधित कागजात प्रस्तुत करने होंगे. इसके बाद ही वह फॉर्म भर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel