14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सौ बेड का बनेगा मॉडल अस्पताल, अपडेट होंगी सुविधाएं

Saran News : छपरावासियों को एक बड़ी सौगात आने वाले कुछ सालों में मिलने वाली है. राज्य सरकार द्वारा जिले के सदर अस्पताल को अत्याधुनिक स्वरूप देने की दिशा में कार्य तेजी से किया जा रहा है.

छपरा. छपरावासियों को एक बड़ी सौगात आने वाले कुछ सालों में मिलने वाली है. राज्य सरकार द्वारा जिले के सदर अस्पताल को अत्याधुनिक स्वरूप देने की दिशा में कार्य तेजी से किया जा रहा है. आने वाले कुछ वर्षों में छपरा को एक सौ बेड वाला आधुनिक मॉडल अस्पताल मिलने जा रहा है, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है.

इस परियोजना के तहत पुराने इमरजेंसी भवन को तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. उसकी जगह अब एक नया, जी फोर संरचना में बना मॉडल अस्पताल तैयार किया जायेगा. इस अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं सहित सभी चिकित्सीय सुविधाएं अत्याधुनिक होंगी, जिससे इलाज की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार आयेगा. इसके अलावा मुख्य अस्पताल भवन बल्कि ओपीडी परिसर के सामने जी टू सर्विस ब्लॉक का भी निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है. इस निर्माण कार्य की जिम्मेदारी इंद्र नारायण सिंह ठेकेदार प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गयी है.साइट इंजीनियर दानिश नूर के अनुसार कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, वहीं सुपरवाइजर केशव सिंह द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप और तय समय पर पूरा हो. इसके साथ ही अस्पताल में नये अल्ट्रासाउंड मशीन, डिजिटल एक्स-रे मशीन सहित कई अत्याधुनिक उपकरण भी जल्द स्थापित किये जायेंगे.

स्वास्थ्य सेवाओं में होगा बड़ा सुधार

अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी कि मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट के सफल निर्माण के बाद अब पूरा ध्यान मॉडल अस्पताल पर केंद्रित किया गया है. अगले दो वर्षों में यह अस्पताल पूरी तरह आधुनिक स्वरूप में तैयार हो जाएगा, जिससे छपरा और आसपास के ग्रामीण इलाकों के मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel