9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : तेज रफ्तार डंपर ने पांच बिजली पोल और एक घर में मारी टक्कर

Saran News : ना क्षेत्र के शेखपुरा गांव स्थित निर्माणाधीन फोरलेन के पास सोमवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे लगे पांच बिजली के पोल और एक झोपड़ीनुमा घर को रौंद दिया.

रिविलगंज. थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव स्थित निर्माणाधीन फोरलेन के पास सोमवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे लगे पांच बिजली के पोल और एक झोपड़ीनुमा घर को रौंद दिया. इस हादसे में घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गये, जबकि एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गयी. डंपर के टक्कर से बिजली के खंभे सड़क पर गिर गये, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी और शेखपुरा गांव सहित आसपास के इलाके अंधेरे में डूब गये. इसके अलावा, पोल गिरने से छपरा-सीवान मुख्य पथ से जोड़ने वाली संपर्क सड़क भी अवरुद्ध हो गयी, जिसके चलते दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ा. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने बताया कि डंपर चालक नशे की हालत में था और निर्माणाधीन फोरलेन पर मिट्टी गिराने के बाद वापस लौटते समय यह हादसा हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक और डंपर को पकड़ लिया था, लेकिन कुछ ही देर में चारपहिया वाहनों से पहुंचे लगभग 10 लोग चालक को धमकी देकर जबरन छुड़ा ले गये और डंपर भी अपने साथ ले गये. ग्रामीणों की मांग है कि जब तक घटना का मुआवजा नहीं दिया जाएगा और बिजली बहाल नहीं की जाती, तब तक वे फोरलेन निर्माण कार्य को बाधित रखेंगे. वर्तमान में 20 घंटे से अधिक समय से क्षेत्र में बिजली गुल है और मुख्य सड़क अब भी अवरुद्ध है. इस संबंध में रिविलगंज बिजली विभाग के जेई निखिल कुमार ने जानकारी दी कि बिजली मिस्त्री को मरम्मत के लिए भेज दिया गया है और संभावना है कि रात तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों में विगु मियां, उन मोहम्मद, अरुण सिंह, रवि कुमार, छोटू कुमार, उमेश सिंह, कमेंद्र सिंह, शरीफ मियां, कृष्णा राय, बिट्टू कुमार, रहमत मियां, राजू प्रसाद, केशव चौहान, ऋषिकेश कुमार, अरमान अली, पंचरत्न बिन, बुलेट मियां, अनिल शर्मा, सुरेन्द्र साह, लखन कुमार और संत कुमार साह आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel