15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये. जिसमें एक पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया.

छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये. जिसमें एक पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी भरत शर्मा का पुत्र बंटी शर्मा बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में परिजनों ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर पिछले कई सालों से बगल के ही पाट्टीदार से झगड़ा चल रहा था. जिसके बाद शनिवार को एक प्लानिंग के तहत जान से मारने की नीयत से अचानक हमला कर दिया गया. वहीं इस हमले में बंटी शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं परिजनों ने भगवान में थाने में रजनीकांत उर्फ दीपक शर्मा समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं पर उन्होंने बताया कि व्यवहार न्यायालय से जमीन की डिग्री हमारे पक्ष में हो चुकी है. जबकि दूसरे पक्ष के लोग दबंगई दिखाते हुए वहां पर निर्माण कार्य कर रहे हैं. मौके पर पहुंची डायल112 की टीम के द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के घायल भी सदर अस्पताल में देर शाम इलाज के लिए पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel