परसा . थाना क्षेत्र के बनकेरवा मुख्य पथ पर बुधवार को एक अनियंत्रित बाइक की ठोकर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना थाना क्षेत्र के मारर गांव के समीप हुई, जब एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आ रहे साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. घायल व्यक्ति की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के सराय साहो गांव निवासी आलमगीर आलम के रूप में हुई है.उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. हालांकि गंभीर चोटें लगने के कारण चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार काफी तेज रफ्तार में था और सड़क पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह दुर्घटना घटी. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

