पहल. डीआइजी ने भेजा प्रस्ताव, एकमा के परसागढ़ बाजार पर नया थाना खुलेगा
Advertisement
सारण प्रमंडल में बनेंगे तीन पुलिस अनुमंडल
पहल. डीआइजी ने भेजा प्रस्ताव, एकमा के परसागढ़ बाजार पर नया थाना खुलेगा डीआइजी आवास का एक करोड़ की लागत से होगा निर्माण छपरा : सारण में तीन नये पुलिस अनुमंडल बनाये जायेंगे. विधि व्यवस्था का संधारण बेहतर ढंग से करने और उत्तर प्रदेश से शराब की हो रही तस्करी पर रोक लगाने के लिए […]
डीआइजी आवास का एक करोड़ की लागत से होगा निर्माण
छपरा : सारण में तीन नये पुलिस अनुमंडल बनाये जायेंगे. विधि व्यवस्था का संधारण बेहतर ढंग से करने और उत्तर प्रदेश से शराब की हो रही तस्करी पर रोक लगाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इस आशय का प्रस्ताव सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अजीत कुमार राय ने सरकार को भेजा है.
सारण जिले में एकमा, सीवान जिले में मैरवा तथा गोपालगंज जिले के बरौली में नया पुलिस अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव है. स्वीकृति मिलते ही पुलिस अनुमंडल को चालू कर दिया गया है. पूरे प्रक्षेत्र में विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों को संसाधन मुहैया कराने की भी व्यापक कार्य योजना तैयार की गयी है.
पीर बहोर जैसा बनेगा नगर थाना भवन : छपरा नगर थाना के नये भवन का निर्माण कराया जायेगा. राजधानी पटना के पीरबहोर थाना भवन की तर्ज पर नगर थाना का नया भवन बनाया जायेगा. इसके लिए डीआइजी ने प्रस्ताव मांगा है. नगर थाना भवन की काफी पुराना हो चुका है. इस वजह से कार्यों के निष्पादन, संचिका और अभिलेखों के रखरखाव में परेशानी होती है. पुलिस पदाधिकारियों के बैठने, मालखाना समेत अन्य सुविधाओं का अभाव है. इसके अलावा मांझी डोरीगंज, अवतार नगर, मकेर समेत सभी भवन विहीन थानों को नया भवन उपलब्ध कराने की योजना है.
एक करोड़ की लागत से बनेगा पुलिस केंद्र : गोपालगंज में पुलिस केंद्र का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए 29 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है. पुलिस केंद्र के भवन का निर्माण कराने के लिए प्रक्रिया तेजी के साथ चल रही है. गोपालगंज में वर्तमान समय में पुलिस केंद्र को अपना भवन और परिसर नहीं है. सीवान में पुलिस पदाधिकारियों के आवासों की मरम्मत की योजना को स्वीकृति दे दी गयी है और इसके लिए एक करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया है. छपरा पुलिस केंद्र की भवनों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू होगा. इसके लिए 18 लाख रुपये का आवंटन किया गया है.
डीआइजी का होगा अपना आवास सारण के डीआइजी का अपना आवास होगा. करीब एक करोड़ की लागत से प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा में डीआइजी के आवास का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है और सरकार ने राशि का आवंटन कर दिया है. निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वर्तमान समय में डीआइजी किराये के आवास में रहते हैं. जिस आवास में डीआइजी रहते हैं वह गंडक विभाग का अतिथि गृह है. संभव है एक माह के अंदर डीआइजी के आवास का निर्माण शुरू हो जायेगा.
क्या है योजना
सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर बाजार पर नया थाना खोला जायेगा
मांझी, सीसवन, रघुनाथपुर, दरौली थानों में मोटर बोट उपलब्ध कराया जायेगा
सीवान जिले के मैरवा में पुलिस अनुमंडल बनेगा, यह बिहार और यूपी की सीमा पर है.
गोपालगंज जिले के बरौली में पुलिस अनुमंडल बनेगा. यह भी यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सारण प्रक्षेत्र में विधि व्यवस्था की बेहतरी के लिए हर वह कोशिश की जा रही है , जिससे जिले में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनी रहे. हमलोग इसके लिए संकल्पित हैं . वहीं पुलिस पदाधिकारियों को संसाधनों से सुसज्जित करने की व्यापक योजना बनायी गयी है. कई महत्वपूर्ण कार्यों को स्वीकृति दी गयी है जिसपर कार्य जल्द शुरू होने वाला है.
अजीत कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रक्षेत्र सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement