सारण : तरैया थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव में एक नवविवाहिता को दहेज में बाइक व 50 हजार रुपये के लिए ससुराल वालों की ओर से हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पानापुर थाना के सतजोड़ा गांव नि वासी प्रभु सिंह ने तरैया थाने में अपनी पुत्री की दहेज के लिए हत्या कर देने की एक प्राथमिकी दर्ज़ करायी है. जिसमें कहा गया है कि चार वर्ष पूर्व अपनी 22 वर्षीया पुत्री संजू की शादी गवन्द्री गांव निवासी राजदेव सिंह के पुत्र बिंदा सिंह के साथ दान-दहेज देकर की थी. उसके बाद भी दहेज में बाइक व 50 हजार नकदी के लिए मेरी पुत्री को प्रताड़ित करते थे.
पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने मेरी पुत्री की हत्या कर शव को गायब कर दिया. पुलिस के सहयोग से शव को खोजने का प्रयास किया गया. समाचार प्रेषण तक शव नहीं मिला था. मामले में पति समेत दस को आरोपित किया गया है. आरोपित लोगों में पति बिंदा सिंह, देवेंद्र सिंह, कन्है या सिंह, नागेंद्र सिंह, भोला सिंह, तूफानी सिंह, पूजा कुमारी, सास प्रभावती देवी, जेठानी रेखा देवी व ननद गायत्री कुंवर का नाम शामिल हैं